आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Lalu Yadav) अपने ठेठ गंवई अंदाज के लिए चर्चित हैं... छात्रसंघ की राजनीति से सियासत की सीढ़ियां चढ़ने वाले लालू जेपी आंदोलन (JP Andolan) के दौरान जेल भी गए... 1974 में जब बिहार में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आंदोलन हुआ तो लालू प्रसाद यादव भी उस आंदोलन में कूद पड़े और उन्हें जेल जाना पड़ा... हालांकि जेल में बंद रहने के बावजूद युवा लालू दशहरा का मेला देख आते थे...